उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) ने Stenographer Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है। यूपी के विभिन्न विभागों के तहत 661 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है।
UPSSSC महत्वपूर्ण तिथियां घटना तिथि ऑनलाइन आवेदन शुरू 26 दिसंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025
Stenographer 2024: पात्रता शैक्षणिक योग्यता : यूपी बोर्ड या समकक्ष से इंटरमीडिएट परीक्षा पास । हिंदी स्टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट । NIELIT CCC कोर्स पास। UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड आवश्यक। आयु सीमा (01/07/2024 तक) : न्यूनतम आयु: 18 वर्ष । अधिकतम आयु: 40 वर्ष । आरक्षण के तहत आयु सीमा में छूट। Stenographer 2024: कुल पदों का विवरण पद का नाम कुल पद स्टेनोग्राफर 661
Stenographer 2024: श्रेणीवार रिक्तियां श्रेणी पदों की संख्या सामान्य 321 EWS 46 OBC 125 SC 155 ST 14 कुल 661
Stenographer 2024: आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें और एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Copy URL URL Copied